सादर नमस्कार
मैं राष्ट्रीय कृषि छात्र संघ की ओर से, संपूर्ण भारत के सभी सम्मानित कृषि छात्रों, कृषि वैज्ञानिकों और हमारे मेहनती किसान भाइयों का दिल से स्वागत करता हूँ। आज हम सभी यहाँ एक ऐसे मंच पर एकत्रित हुए हैं, जो न केवल कृषि शिक्षा से जुड़ा है, बल्कि यह मंच कृषि की आत्मा हमारे किसान, कृषि छात्र और कृषि वैज्ञानिक को एकजुट करने का एक दृढ़ संकल्प है।
साथियों,
यह संगठन राष्ट्रीय कृषि छात्र संघ कृषि छात्रों का सबसे बड़ा और आत्मीय मंच है। यह केवल एक संस्था नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, एक प्रयास है, जो इस देश की कृषि शक्ति को और अधिक संगठित, सशक्त और समर्पित बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। हमारा उद्देश्य है कि देश के कोने-कोने में फैले कृषि के इन तीन प्रमुख स्तंभों कृषि छात्रों, कृषि वैज्ञानिकों और किसानों को एक साझा मंच पर लाया जाए। ताकि हम न केवल अनुभव बाँट सकें, बल्कि साथ मिलकर समाधान भी खोज सकें। इसलिए मैं आप सभी से निवेदन करता हूँ
कि आइए, हम सब मिलकर, कंधे से कंधा मिलाकर इस संगठन से जुड़ें। हमारी एकता ही इस संगठन की शक्ति है। हमारी आवाज़, हमारी पहल ही देश की कृषि को नई दिशा दे सकती है।आइए, हम सब मिलकर कृषि छात्रों, वैज्ञानिकों और हमारे अन्नदाता किसान भाइयों के हाथों को और भी मजबूत करें।
जय किसान - जय कृषि विज्ञान
आपका योगदान महत्वपूर्ण है और एक स्थायी परिवर्तन लाने के लिए संकल्पित है । भारत के कृषि विद्यार्थियों और किसानों के उत्थान के लिए एक सक्षम और स्वतंत्र सम्राज्य की नींव रखने में मदद करे ।